नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- आदित्य बिड़ला समूह की सीमेंट कंपनी- इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 14.68 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में कंपनी को 60.55 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।कैसी है कंपनी की आय इंडिया सीमेंट्स ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मार्च तिमाही में उसकी परिचालन आय 3.11 प्रतिशत घटकर 1,197.30 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 की समान तिमाही में 1,235.74 करोड़ रुपये थी। मार्च तिमाही में इंडिया सीमेंट्स का कुल खर्च मामूली गिरावट के साथ 1,313.2 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कुल आय 2.52 प्रतिशत घटकर 1,255.66 करोड़ रुपये रही। पिछले वित्त वर्ष के लिए इंडिया सीमेंट्स का नेट लॉस कम होकर 143.88 करोड़ रुप...