नई दिल्ली, जुलाई 23 -- पहली तिमाही के नतीजों के बाद पेटीएम की कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में गजब सी हलचल देखने को मिल रही है। पेटीएम (Paytm) के शेयर बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी के साथ 1090 रुपये पर पहुंच गए और 52 हफ्ते का नया हाई बनाया। हालांकि, कुछ ही देर बाद पेटीएम के शेयर लुढ़क गए। कंपनी के शेयर फिलहाल 2 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 1019.35 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। पेटीएम के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 436.75 रुपये है। घाटे से मुनाफे में आई है कंपनीपेटीएम की कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 122.5 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 839 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। जून 2025 तिमाही में पेटीएम का रेवेन्यू सालाना आधार पर 28 पर्सेंट...