नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- Pine Labs q2 result: बीते नवंबर महीने में ही फिनटेक कंपनी पाइन लैब्स की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी। इस लिस्टिंग के बाद अब कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2026 की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5.97 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 32.01 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस लिहाज से कंपनी एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले घाटे से अब मुनाफे में आई है। कंपनी का मुनाफा पिछली तिमाही की तुलना में बढ़ा है। कंपनी ने जून तिमाही में 5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी ने बताया कि परिचालन से राजस्व वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 649.90 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में यह 551.57 करोड़ रुपये था। फिनटेक प्लेट...