नई दिल्ली, फरवरी 26 -- SpiceJet Q3 result: भारत की बजट एयरलाइन प्लायर स्पाइसजेट पॉजिटिव सेक्टर में लौट आई। कंपनी ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर तिमाही में स्पाइसजेट को Rs.25 करोड़ का मुनाफा हुआ। 26 फरवरी को एक एक्सचेंज फाइलिंग में, एविएशन प्लेयर ने कहा कि Q3FY25 के लिए उसका स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ Rs.25 करोड़ रहा, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में Rs.301.5 करोड़ का घाटा हुआ था। सितंबर तिमाही (Q3FY25) के लिए, कंपनी ने Rs.441.7 करोड़ का घाटा दर्ज किया था। बता दें कि नकदी संकट से जूझ रही एयरलाइन ने 25 फरवरी को देर रात समाप्त हुई बोर्ड बैठक के बाद एक साथ दो तिमाहियों की कमाई की घोषणा की।कम हुआ है रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में परिचालन से राजस्व साल दर साल 35 प्रतिशत कम होकर Rs.1,140.7 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल की स...