उन्नाव, मई 13 -- उन्नाव, संवाददाता। नवीन मंडी में थोक आढ़तियों को फुटकर दुकानदारों से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। मंडी प्रशासन के रहमोकरम पर अवैध दुकानदार लगातार अपना व्यापार बढ़ाते जा रहे हैं। कई बार ज्ञापन और शिकायतों से समाधान न होने पर सब्जी और फल के थोक आढ़तियों ने सोमवार को लामबंद होकर मंडी बंद कर दी। इसके बाद प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी की। आढ़तियों ने कहा कि अवैध दुकानों से हमारा बाजार ठंडा हैं। टैक्स भरने के बावजूद रोजाना घाटा सहना पड़ रहा है। थोक मंडी में फुटकर विक्रेताओं को प्रशासन खुली छूट दे रहा है। धरने के बाद दूसरे दिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। लखनऊ-कानपुर मार्ग स्थित नवीन मंडी फल और सब्जी की थोक मंडी है। थोक की करीब 50 दुकानें हैं, जबकि इनसे ज्यादा अवैध दुकानों का जंजाल बिछा है। इन अवैध दुकानदारों के हौसल...