नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण के स्किनकेयर ब्रांड 82degE को इस साल (FY25) करीब 12.3 करोड़ का घाटा हुआ है। पिछले साल कंपनी ने 21.2 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं इस साल 82degE ने 14.7 करोड़ की कमाई ही की है। मतलब एक साल में लगभग 30 फीसदी की गिरावट आई है। अच्छी बात ये है कि कमाई कम होने के बावजूद घाटा पिछले साल के मुकाबले इस साल कम हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल कम खर्चा हुआ है और ऑपरेशन्स स्मार्ट तरीके से चलाए गए हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 82degE की पैरेंट कंपनी कॉस्ट कटिंग के साथ-साथ सेल्स बढ़ाने की भी कोशिश कर रही है, ताकि आने वाले सालों में प्रॉफिट कमाया जा सके। FY24 में जहां 82degE का कुल खर्च करीब 47 करोड़ था, वहीं FY25 में यह घटकर करीब 26 करोड़ रह गया। मार्केटिंग का खर्च भी 20 करोड़ से घटाकर सिर्...