हरदोई, अप्रैल 29 -- हरदोई। कृषि विभाग के राजकीय ऊसर सुधार प्रक्षेत्र जैतपुर एवं कासिमाबाद के प्रक्षेत्र प्रबंधक पर घाटे में कृषि फार्म चलाना भारी पड़ गया। लगातार कई वर्षों से घाटा होने एवं बैलेंसशीट में नुकसान होना विभागीय मंत्री एवं अधिकारियों को रास नहीं आया। विभागीय मंत्री के निर्देश पर ने राजकीय ऊसर सुधार प्रक्षेत्र-जैतपुर एवं कासिमाबाद के प्रक्षेत्र प्रबंधक नत्थू लाल गंगवार को भ्रष्टाचार एवं लापरवाही का आरोप लगा कर निलंबित कर दिया गया। विभागीय जिम्मेदारों के अनुसार जनपद के मोहम्मदपुर एवं उपाध्याय खेड़ा फार्म के प्रक्षेत्र प्रबंधक अनिल वर्मा पर भी फार्म घाटे में चलाने के कारण गाज गिरने वाली थी, हालांकि उनकी तैनाती एक वर्ष पूर्व होने के कारण उन्हें अभयदान दे दिया गया। विभागीय जिम्मेदारों का कहना है, सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था न होने क...