नई दिल्ली, जुलाई 24 -- RattanIndia Power Q1 Results: रतनइंडिया पावर के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 5% तक टूट गए। इसी के साथ यह शेयर 13.54 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे कंपनी के जून तिमाही के खराब नतीजे हैं। दरअसल, कंपनी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में घाटा हुआ है। पावर कंपनी ने बुधवार, 23 जुलाई को एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी घाटे में चली गई।मुनाफे से घाटे में आई कंपनी रतनइंडिया पावर ने वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) की पहली तिमाही में Rs.13.11 करोड़ का समेकित शुद्ध घाटा दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में Rs.93 करोड़ का लाभ और पिछली मार्च तिमाही में Rs.125.94 करोड़ का लाभ हुआ था। इसका परिचालन रेवेन्यू वित्त ...