नई दिल्ली, जुलाई 15 -- Tejas Networks Share: तेजस नेटवर्क्स के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 11% तक की गिरावट दर्ज की गई और यह 627 रुपये पर आ गया था। शेयरों में इस गिरावट के पीछे जून तिमाही के खराब नतीजे हैं। दरअसल, जून तिमाही में कंपनी को भारी घाटा हुआ है। कंपनी का समेकित शुद्ध घाटा वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 193.9 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 77.5 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू और परिचालन संकेतकों में भारी गिरावट के कारण निराशाजनक प्रदर्शन ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया। बता दें कि इस कंपनी में बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया की भी हिस्सेदारी है। केडिया के पास कंपनी के 1.02 स्टेक हैं। यह 18,00,000 शेयरों के बराबर है।रेवेन्यू में भी भारी गिरावट रेवेन्य...