नई दिल्ली, अगस्त 4 -- चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में घाटे के बावजूद इलेक्ट्रिकल टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। एथर एनर्जी के शेयर सोमवार को BSE में 15 पर्सेंट उछलकर 399.25 रुपये पर बंद हुए हैं। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एथर एनर्जी को 178 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के दौरान कंपनी को 183 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था। हालांकि, मार्च 2025 तिमाही के मुकाबले एथर एनर्जी का घाटा कम हुआ है। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी को 234 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। 79% बढ़ा कंपनी का तिमाही रेवेन्यूचालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एथर एनर्जी (Ather Energy) का रेवेन्यू सालाना आधार पर 79 पर्सेंट बढ़कर 645 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि, मार्च 2025 तिमाही के मुकाबले कंपनी का रेवेन्यू 5 ...