नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- Ather IPO: इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी अथर एनर्जी 2025 की पहली बड़ी IPO लेकर आ रही है और इससे फाउंडर्स और शुरुआती इन्वेस्टर्स को मल्टी-बैगर रिटर्न मिल सकता है। 28 से 30 अप्रैल तक खुलने वाले इस IPO में कंपनी Rs.304-321 की रेंज में शेयर्स ऑफर करेगी, जिससे उसे Rs.2,626 करोड़ जुटाने की उम्मीद है। चलिए समझते हैं पूरा गणित...अथर आईपीओ डिटेल्स IPO Dates: 28-30 अप्रैल (आम इन्वेस्टर्स के लिए), 25 अप्रैल को एंकर इन्वेस्टर्स के लिए बोली। वैल्यूएशन: IPO से पहले कंपनी का वैल्यूएशन Rs.9,900-10,000 करोड़, IPO के बाद Rs.12,000 करोड़ के पार। पहले ये Rs.14,000 करोड़ था, लेकिन घाटे और मार्केट कंडीशन को देखते हुए कटौती की गई।फाउंडर्स और इन्वेस्टर्स की जेब गर्म 1. मनीकंट्रोल के मुताबिक फाउंडर्स तरुन मेहता और स्वप्निल जैन दोनों मिलाकर 19.6 ...