कोडरमा, नवम्बर 22 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र के रांची-पटना रोड स्थित कोडरमा घाटी में पीसीआर वाहन पर ट्रक चालक से वसूली करने का आरोप लगाने वाला एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो में एक ट्रक चालक पीसीआर के पुलिसकर्मी पर दो सौ रुपये मांगने का आरोप लगाता दिख रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक यूट्यूबर ट्रक चालक द्वारा बनाया गया है। वीडियो में ट्रक चालक कहता है कि उसके वाहन को कोडरमा घाटी में रोका गया और कागजात दिखाने के बावजूद पुलिस कर्मी द्वारा पैसे की मांग की गई। वह यह भी कहता नजर आता है कि वह सौ रुपये दे रहा है लेकिन पुलिसकर्मी दो सौ रुपये की मांग कर रहा है, जबकि वाहन के सभी कागजात दुरुस्त हैं और माल भी अंडर लोड है। चालक पुलिस वाहन और संबंधित कर्मी का पूरा वीडियो बनाते हुए ...