कोडरमा, दिसम्बर 6 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र के रांची-पटना रोड स्थित बागीटाड़ चेकपोस्ट के पास शनिवार की शाम एक महिला गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली। राहगीरों द्वारा सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल महिला की पहचान कोडरमा थाना क्षेत्र के लोकाई गोसाई टोला निवासी 32 वर्षीय लक्ष्मी देवी, पति श्रवण गोस्वामी के रूप में की गई है। महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि पहले पति की मौत के बाद ग्रामीणों के सुझाव पर उसकी शादी उसके देवर श्रवण गोस्वामी से करा दी गई थी। शादी के बाद से ही आरोपी पति उस पर चरित्र को लेकर शक करता था। पीड़िता के अनुसार, शनिवार को उसका पति उसे जंगल में लकड़ी लाने के बहाने ले गया और वहां अचानक टांगी से हमला कर उसकी हत्या करने की कोशि...