नई दिल्ली, जून 3 -- नई दिल्ली। भारतीय रेल का जम्मू रेल डिवीजन भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान कश्मीर घाटी और सीमा क्षेत्र के लिए रणनीतिक भूमिका निभाएगा। यह डिवीजन आपात स्थिति में न सिर्फ जम्मू-कश्मीर में निर्बाध ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करेगा बल्कि एक्सीटेंड रिलीफ ट्रेन और चलते-फिरते अस्पताल के रूप में मेडिकल वैन (मेडिकल ट्रेन) मौके पर भेजेगा। रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना के एक खंड का उद्धाटन व घाटी के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह जून को जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं। इसके मद्देनजर रेलवे ने पहली जून से जम्मू में नया रेल डिवीजन का कामकाज शुरू कर दिया है। अधिकारी ने बताया कि देश की सीमा पर ट्रेन परिचालन में जम्मू रेल डिविजन अहम है ले...