भभुआ, नवम्बर 11 -- मतदान करने के बाद बूथ के पास ही भोजन करके समूह में लौटे गांव पांच किमी. की दूरी तय करने के बाद भी थका महसूस नहीं किए वनवासी अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड के चोरपनिया के मतदाता मंगलवार को अपने गांव से 5 किमी. की दूरी तय कर मतदान करने के लिए बड़गांव खुर्द के बूथ पर पहुंचे। इनकी टोली में वृद्ध, महिला, पुरुष और युवा मतदाता शामिल थे। बेफन मुसहर, जयंती कुंवर, लचिया देवी, वीरेंद्र यादव, जेठु मुसहर, धर्मदेव खरवार, हरहंगी यादव ने बताया कि वह सुबह में 6:00 बजे गांव से चले और 7:15 बजे बूथ पर पहुंचे। वोट देकर बूथ के पास ही भोजन किए। थोड़ी देर आराम किए। अब लौट रहे हैं। ग्रामीण अपने साथ भोजन की पोटली लेकर आए थे। पोटली में कोई रोटी व आलू की भुजिया, तो कोई रात की बनी लिट्टी व चोखा लिए थे और कोई सत्तू, नमक, प्याज, मिर्च बांधकर लाए थे। पूछने...