गुड़गांव, नवम्बर 12 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सर्दर्न पेरिफेरियल रोड (एसपीआर) पर एलिवेटिड रोड का निर्माण किया जाएगा। यह आदेश मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को चंडीगढ़ में आयोजित अधिकारियों की बैठक के दौरान दिए। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह मौजूद रहे। करीब 14 किलोमीटर लंबा एसपीआर, गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर गांव घाटा से शुरू होता है, जो वाटिका चौक (गुरुग्राम-सोहना हाइवे) से होता हुआ दिल्ली-जयपुर हाईवे और द्वारका एक्सप्रेस वे से गांव खेड़की दौला के समीप जाकर मिलता है। मुख्यमंत्री ने वाटिका चौक से लेकर खेड़की दौला तक एसपीआर के करीब छह किमी लंबे हिस्से को एलिवेटिड बनाने की मंजूरी दी हुई थी। बुधवार सुबह एसपीआर के गांव घाटा से लेकर वाटिका चौक (गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन) रोड को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में जी...