लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 29 -- रोडवेज निगम ने डग्गामारी पर रोक लगाने और इनकम बढ़ाने को नया प्रयोग करने की तैयारी की है। इसमें प्राइवेट बसों को अंडरटेकिंग लगाकर कमाई करने और खुद के लक्ष्य को पूरा करने की तैयारी है। इसको लेकर हाल ही में लखीमपुर डिपो से कुछ बसों का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। लखीमपुर डिपो सहित गोला डिपो डग्गामारी के वाहनों के चलते बेहतर इनकम नहीं निकाल पा रहे है। साथ ही लखीमपुर डिपो को मिली 12 निगम की बसों के मिलने के बाद इनकम का लक्ष्य भी बढ़ गया है। निगम की बसों को लंबे रूट पर भेजकर और दिल्ली गौरीफंटा, बरेली सहित कई जगहों पर संचालित किया जा रहा है। त्यौहार के दौरान दो दिन डिपो की इनकम भी बढ़ी। इसके बाद इनकम फिर से तय लक्ष्य तक नहीं हो पा रही है। ऐसे में रोडवेज निगम ने गौरीफंटा दिल्ली रूट पर संचालित हो रही प्राइवेट बसों को अंडरट्र...