गुड़गांव, नवम्बर 6 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त यश जालुका ने गुरुवार को जीएमडीए और एमसीजी के इंजीनियरों के साथ घाटा एवं आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने सीवरेज और स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज की मौजूदा स्थिति का मौके पर निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सीवरेज लाइनों और स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज किसी भी स्थिति में आपस में जुड़ी ना हो। दोनों के लिए अलग-अलग प्रणाली बनाने के कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए गए, ताकि ओवरफ्लो, ब्लॉकेज और जलभराव जैसी समस्याओं से बचा जा सके। अतिरिक्त आयुक्त ने जीएमडीए अधिकारियों को क्षेत्र में चल रहे सीवरेज पाइपलाइन बिछाने के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि स्थानीय निवासियों को बेहतर सुविधा ...