नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- भारत के विमान प्रतिबंध के कारण पाकिस्तान के एयरस्पेस से उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। इस बैन से एयर इंडिया को भारी वित्तीय नुकसान हो रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा समूह का हिस्सा बन चुकी एयर इंडिया अब चीन के शिनजियांग इलाके के ऊपर से उड़ान भरने की इजाजत मांग रही है। रिपोर्ट में कहा गया कि एयर इंडिया ने भारत सरकार से अपील की है कि वह चीन को मनाए, ताकि वह शिनजियांग के संवेदनशील सैन्य हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल कर सके। इससे उड़ानों का समय कम हो जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया कि भारत सरकार एयर इंडिया की उस याचिका की समीक्षा कर रही है, जिसमें उसने चीन से शिनजियांग के होटन, काशगर और उरुमकी में उड़ानों के मार्ग बदलने की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग की अनुमति देने के लिए कूटनीतिक अनुरोध किया है। इसका उद्देश्य अमेरिका, कनाडा...