नई दिल्ली, जुलाई 15 -- ओला इलेक्ट्रिक के शेयर मंगलवार, 15 जुलाई को लगातार दूसरे दिन भी तेजी के साथ खुले। हैरानी की बात यह है कि कंपनी ने इसी साल की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में Rs.428 करोड़ का घाटा दिखाया। फिर भी निवेशक खुश हैं, क्योंकि पिछली तिमाही (जनवरी-मार्च) के मुकाबले यह घाटा कम हुआ है। बता दें अगस्त 2024 में अपने आईपीओ के बाद से ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में उतार-चढ़ाव देखा गया है। यह शेयर अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से 72% गिरकर एनएसई पर Rs.43.16 के ऑल टाइम लो पर पहुंच गया था।घाटे में सुधार क्यों है अहम पिछली तिमाही में घाटा Rs.870 करोड़ था, जो अब घटकर Rs.428 करोड़ रह गया। जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू Rs.828 करोड़ हो गया, जो मार्च तिमाही के Rs.611 करोड़ से ज्यादा है। जून में पहली बार कंपनी मुनाफे (EBITDA पॉजिटिव) की स्थिति में पहुंच...