जमशेदपुर, नवम्बर 14 -- जमशेदपुर।45-घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा उपचुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन ने 38,524 मतों के भारी अंतर से जीत दर्ज की है।अंतिम यानी 20वें चक्र की मतगणना पूरी होने के बाद सोमेश चंद्र सोरेन (झामुमो) को 1,04,794 मत,बाबूलाल सोरेन (भाजपा) को 66,270 मत और रामदास मुर्मू (जेएलकेएम) को 11,542 मत मिले। इस प्रकार झामुमो ने एक बार फिर घाटशिला की अपनी पारंपरिक सीट को सफलतापूर्वक बचा लिया।अंतिम परिणाम आने के बाद झामुमो खेमे में जश्न का माहौल है।वहीं भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को अपेक्षा से कम मत मिले और पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...