जमशेदपुर, नवम्बर 14 -- घाटशिला (अनुसूचित जनजाति) विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मतगणना के दूसरे राउंड के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन की बढ़त और मजबूत हो गई है। उन्होंने 10919 वोट हासिल कर भाजपा के बाबूलाल सोरेन (5465 वोट) को करीब 5454 वोटों से पीछे धकेल दिया। जेएलकेएम के रामदास मुर्मू 4972 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।जिला निर्वाचन पदाधिकारी के मीडिया कोषांग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पहले राउंड में झामुमो की 5450 वोटों की लीड अब दोगुनी से अधिक हो चुकी है। दूसरे राउंड में झामुमो को अतिरिक्त 5469 वोट मिले, जबकि भाजपा को 3261 और जेएलकेएम को 1686 वोटों का इजाफा हुआ। निर्दलीय प्रत्याशियों में डॉ. श्रीलाल किस्कू सबसे आगे हैं (239 वोट), लेकिन उनका प्रदर्शन सीमित ही रहा। नोटा को 376 वो...