जमशेदपुर, नवम्बर 14 -- जमशेदपुर।घाटशिला (अनुसूचित जनजाति) विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मतगणना के तीसरे राउंड के बाद झामुमो के प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन की बढ़त और मजबूत हो गई है। उन्होंने 16110 वोट हासिल कर निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के बाबूलाल सोरेन (8569 वोट) से 7541 वोटों की स्पष्ट बढ़त बना ली है। जेएलकेएम के रामदास मुर्मू 5278 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।जिला निर्वाचन पदाधिकारी के मीडिया कोषांग द्वारा जारी अपडेट के अनुसार, दूसरे राउंड में झामुमो की 10919 वोटों की लीड अब 16110 तक पहुंच गई, जिसमें इस राउंड में अतिरिक्त 5191 वोट मिले। भाजपा को 3104 और जेएलकेएम को 306 वोटों का इजाफा हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...