घाटशिला, नवम्बर 29 -- घाटशिला। घाटशिला अनुमंडल के किसान धान काटने के बाद सही समय पर अपने खेतों में गेहुं के बुआई कर सके, इसको लेकर सरकार के द्वारा किसान हेतु बिज लैंपस को उपलब्ध करा दिया गया है। बीज का वितरण सोमवार से किया जायेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए घाटशिला लैंपस सचिव तपन मार्डी ने बताया कि घाटशिला लैंपस में कुल 80 क्विंटल गेहुं का बीज भेजा गया है। जिसमें घाटशिला के लिए 16 क्विंटल, महुलिया लैंपस को 10 क्विंटल, बड़ाजुड़ी लैंपस को 10 क्विंटल, डुमरिया लैंपस को 10 क्विंटल, पश्चिम बदिया लैंपस को 10 क्विंटल, मुसाबनी को 8 क्विंटल, बेनाशोल लैंपस को 8 क्विंटल एवं केंदाडीह लैंपस को 8 क्विंटल गेहुं का बीज दिया गया है। ये बीज किसानों को 19 रुपया 88 पैसे प्रतिकिलों के हिसाब से मिलेगा। एक किसान को दो बैंग से ज्यादा गेंहुं की बीज ही मिल पायेग...