घाटशिला, सितम्बर 3 -- घाटशिला, संवाददाता। मंगलवार को घाटशिला एसडीओ सह घाटशिला विधानसभा चुनाव अधिकारी सुनील चंद्र ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर घाटशिला विधानसभा के नए मतदाता सूची प्रकाशन और चुनाव संबंधी अन्य बातों पर विस्तृत जानकारी दी। एसडीओ ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जल्द ही घाटशिला विस चुनाव कराया जाएगा। इससे पूर्व जो आवश्यक तैयारियां हैं, उसे पूरा किया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को घाटशिला विस के सभी 300 बूथों में बीएलओ के द्वारा नए मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा रहा है। एसडीओ ने बताया कि पूर्व में घाटशिला विस में 291 बूथ थे, लेकिन इसमें 9 बूथ नए बनाए गए हैं। ये 300 बूथ 218 भवन में निर्धारित हैं। जबकि मतदाताओ की संख्या 251367 हैं, इसमें पुरुष 1,23,314 जबकि महिला 1,28,050 है। थर्ड जेंडर 3, विदेश में रहने वाले 1 मतदाता श...