घाटशिला, सितम्बर 25 -- मुसाबनी, संवाददाता। बुधवार को डॉक्टर प्रदीप कुमार बालमुचु ने मुसाबनी प्रखंड के पारुलिया गांव के अपने पुराने कांग्रेसी साथियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर सभी ने एक सुर में प्रदीप बालमुचु को चुनाव लड़ने की सलाह दी और कहा कि आप चुनाव लड़ें, हम सब साथ हैं, चुनाव लड़ना जरूरी है, क्योंकि लंबे अंतराल से कांग्रेस के यहां से चुनाव नहीं लड़ने के कारण कार्यकर्ता काफी उदासीन हैं। हेमंत सरकार के साथ कांग्रेस का गठबंधन जरूर है, लेकिन कांग्रेस को मान सम्मान नहीं मिलता है। छोटी-छोटी समस्याओं के लिए भी तरसना पड़ता है। जरूरत पड़ी तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलूंगा इन सभी बातों को सुनकर डॉक्टर प्रदीप बालमुचु ने कहा कि यह मेरी कर्मभूमि है, यहां से चुनाव लड़ा जा सकता है, इसे लेकर कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी से इस बाबत सभी ...