घाटशिला, नवम्बर 13 -- घाटशिला, संवाददाता। घाटशिला प्रखंड में विधान सभा उप चुनाव के दौरान 74.62 प्रतिशत मतदान रहा। जो पिछले विधान सभा चुनाव की अपेक्षा इस बार लगभग 1.22 प्रतिशत कम मतदान हुआ। पूरे विधान सभा पर गौर करें तो 2 लाख 56 हजार मतदाता में कुल एक लाख 86 हजार मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया। सबसे ज्यादा वोट घाटशिला प्रखंड में 76 हजार 243 वोट पड़े। इस मामले में मुसाबनी प्रखंड का दूसरा स्थान रहा। मुसाबनी प्रखंड में 56 हजार 923 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। तीसरे स्थान पर धालभूमगढ़ प्रखंड के मतदाता रहे। यहां पर 40 हजार 255 मत पड़े और चौथे स्थान पर गुड़ाबांदा प्रखंड रहा। जहां 13334 मत पड़े। जानकार बताते हैं कि विधानसभा के प्रवासी मजदूर पिछले विधान सभा के आम चुनाव में दूसरे राज्य से अपने गांव वोट करवने के लिए भारी संख्या में आय...