जमशेदपुर, सितम्बर 29 -- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने 45-घाटशिला (अ.ज.जा) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त दावों एवं आपत्तियों के निराकरण के उपरांत अंतिम निर्वाचक सूची के प्रकाशन की जानकारी दी। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह उपस्थित रहीं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार एकीकृत प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 02 सितंबर 2025 को किया गया था। दावा एवं आपत्ति दर्ज करने की अवधि 02 से 17 सितंबर 2025 तक निर्धारित थी। दावों एवं आपत्तियों का निपटारा 25 सितंबर 2025 तक संपन्न हुआ। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार- फॉर्म-6 (नए मतदाता नामांकन) के कुल 5...