जमशेदपुर, अक्टूबर 6 -- घाटशिला विधान सभा उप चुनाव की तिथि की घोषणा आज संभावित है। जिला प्रशासन इसको लेकर सतर्क हो गया है। आज विज्ञान भवन नई दिल्ली में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार संवाददाता सम्मेलन करेंगे। उसमें बिहार विधान सभा चुनाव के साथ घाटशिला विधान सभा उप चुनाव की पूरी संभावना बताई जाती है। चुनाव में नवंबर में संभावित है। घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगा। आचार संहिता पूरे जिले में लगेगा या सिर्फ घाटशिला विधान सभा क्षेत्र में, इसको लेकर भी तरह-तरह की चर्चा चल रही है। हालांकि आयोग इस बारे में भी स्थिति स्पष्ट कर देगा, इसकी पूरी संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...