घाटशिला, अक्टूबर 13 -- घाटशिला, संवाददाता। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। घाटशिला विधान सभा उप चुनाव को लेकर 13 अक्तूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन को लेकर अनुमंडल मुख्यालय को सुरक्षा की दृष्टि से चारों ओर से बैरिकेडिंग के माध्यम से घेरा गया है। चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए इस बार अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। अनुमंडल कार्यालय के गेट पर तीन लेयर वाले सुरक्षा बैरियर लगाये गये हैं, ताकि केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही अंदर में प्रवेश मिल सके। अनुमंडल मुख्यालय में प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे प्रवेश द्वार पर सख्त नियम लागू करने को लेकर फोरलेन हाइवे को बैरियर के निकट घेराबंदी की गई है, ताकि अनियंत्रित भीड़ को रोका जा सके। प्रत्याशी अपने नामांकन के लिए आएंगे ...