जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- घाटशिला विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी रहे इन्द्रजीत मुर्मू का जेएलकेएम से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने जेएलकेएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो को अपना इस्तीफ़ा भेज दिया है। जयराम महतो को भेजे इस्तीफे में इंद्रजीत मुर्मू ने कहा है-मैं आदिवासी का बच्चा हूं और मैं जब जन्मा तब सामाज मेरे साथ खड़ा था मेरे शादी में भी सामाज मेरे साथ खड़ा था और मैं जब मरूंगा तब भी सामाज मेरे साथ खड़ा रहेगा एवं मेरे अस्थी विसर्जन भी मेरा सामाज ही करेंगे एवं मेरा वंश जब-तक चलेगा तब तक मेरा सामाज मेरे वंशज के साथ खड़ा रहेगा। कहा है कि मेरे आदिवासी समाज के अंदोलन में साथ देने पर पार्टी के कुछ पदाधिकारी के द्वारा फोन पर एवं वाट्सएप से अंदोलन में भाग नहीं लेने के लिए धमकियां सी गई। कहा कि इस कार्य से मुझे एवं मेरे आदिवासी ...