रांची, सितम्बर 29 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के पहले चल रहे पूर्व मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सोमवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है। उन्होंने घाटशिला के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांच लें। जिनका नाम अभी भी मतदाता सूची में नहीं है, वे जल्द से जल्द बीएलओ या भारत निर्वाचन आयोग के ऑनलाइन माध्यम ई-सीनेट से निर्धारित समय के अंदर फॉर्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वा लें और उपचुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के दौरान घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में कुल 4,456 मतदाता बढ़े। इनमें 1,58...