घाटशिला, दिसम्बर 4 -- घाटशिला, संवाददाता। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में झामुमो की प्रचंड जीत के बाद पहली बार घाटशिला विधानसभा के झामुमो कार्यकर्ताओं की समीक्षात्मक बैठक बुधवार को बुरुडीह डैम में हुई। इसमें मुख्य अतिथि विधायक सोमेश सोरेन थे। विधायक सोमेश चन्द्र सोरेन ने कहा कि सबसे पहले मैं उन जनता को आभार प्रकट करता हूं, जिनकी बदौलत हमारी प्रचंड जीत हुई है। उन्होंने कहा कि वे अपने पिता की ही तरह जनता के विश्वास पर खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे और पिता के जितने भी अधूरे कार्य हैं, पहले उन सभी को पूरा करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पिताजी घाटशिला विधानसभा को शिक्षा का हब बनाना चाहते थे, उसी को लेकर मुसाबनी में इंजीनियरिंग कॉलेज, घाटशिला के हेंदलजुड़ी में जनजातीय विश्वविद्यालय बनाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि प...