घाटशिला, नवम्बर 6 -- घाटशिला, संवाददाता। पूर्व मंत्री और झामुमो के वरिष्ठ नेता मिथिलेश ठाकुर ने कहा है कि यह उपचुनाव देश की सबसे बड़ी पार्टी से है, जिनके पास धनबल है। अब हमें यह साबित करना है कि घाटशिला की जनता जागरूक है। यह बातें उन्होंने घाटशिला शहरी क्षेत्र की सभी आठ पंचायतों की बूथ कमेटियों की चुनावी तैयारी का जायजा लेने के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि मतदाता मतदान करते हैं, लेकिन मतदान केंद्र तक मतदाताओं को लाना और उन्हें सही दिशा में मतदान के लिए प्रेरित करना बूथ सहयोगियों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। सभी बूथ सहयोगियों और वरीय नेताओं-नेत्रियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता संतुष्ट है और 11 नवंबर को वे महागठबंधन प्रत्याशी सोमेश सोरेन के पक्ष में मतदान कर अपना आशीर्वाद देगी। ...