घाटशिला, सितम्बर 16 -- घाटशिला, संवाददाता। झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार सोमवार को घाटशिला पहुंचे। उन्होंने अनुमंडल कार्यालय सभागार में विधानसभा क्षेत्र के बीडीओ, सीओ, डीएसपी व थाना प्रभारियों के साथ बैठक। घाटशिला उपचुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की। बीएलओ संग भी बैठक की। इस दौरान सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि उप चुनाव में एक भी मतदाता का नाम किसी भी हाल में छूटना नहीं चाहिए। इसे लेकर लगातार मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, स्थानांतरण करने समेत अन्य कार्य किये जा रहे हैं। पिछले कुछ चुनाव में घाटशिला विधानसभा में मतदान के प्रतिशत में काफी गिरावट आयी है और कुछ बूथों पर उम्मीद से कही कम मतदान हुआ है, जिसे हर हाल में बढ़ाना है। अधिकारी अभी से बूथों का निरीक्षण कर चुस्त-दुरुस्त करन...