रांची, अक्टूबर 28 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो घाटशिला विधानसभा उपचुनाव महापर्व छठ के बाद अब एक बड़े सियासी संग्राम में तब्दील होगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन खुद मैदान में उतरकर झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के पक्ष में जनसभाएं करेंगे। दूसरी ओर भाजपा ने भी अपने स्टार प्रचारकों को उतारकर मुकाबले को रोमांचक बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। उपचुनाव का मतदान 11 नवंबर और परिणाम 14 नवंबर को घोषित होगा। दोनों प्रमुख दलों ने इसे प्रतिष्ठा से जोड़ लिया है। एक तरफ सत्ता की साख दांव पर है तो दूसरी तरफ विपक्ष अपनी जमीन मजबूत करने में जुटा है। ऐसे में घाटशिला का चुनाव मैदान राज्य की राजनीति का नया केंद्र बन गया है, जहां अगले दो सप्ताह तक सियासी घमासान चरम पर रहेगा। झामुमो ने इस उपचुनाव को प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया...