जमशेदपुर, अक्टूबर 16 -- घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को 'इंडिया' और एनडीए ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया। एनडीए की ओर से भाजपा के बाबूलाल सोरेन प्रत्याशी होंगे जबकि 'इंडिया' की ओर से झामुमो के सोमेशचंद्र सोरेन उम्मीदवार होंगे। बाबूलाल सोरेन पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला विधायक चंपाई सोरेन के पुत्र हैं, जबकि सोमेश पूर्व मंत्री स्व रामदास सोरेन के बेटे हैं। बुधवार को रांची में हुई झामुमो की केंद्रीय समिति की बैठक में अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमेश को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया। वहीं बाबूलाल सोरेन के नाम का ऐलान दिल्ली में हुई भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद किया गया। सोमेश के नाम का ऐलान करने के मौके पर हेमंत सोरेन ने पार्टी के संस्थापक दिशोम गुरु शिबू सोरेन और घाटशिला के पूर्व विधायक स्वर्गीय...