घाटशिला, नवम्बर 9 -- गालूडीह, संवाददाता। जेएलकेएम सुप्रीमो सह डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो ने शनिवार को ग्रामीणों के साथ बैठक में कहा कि ईमानदार नेतृत्वकर्ता के अभाव से घाटशिला क्षेत्र मूलभूत विकास से अछूता है। शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था लचर है। घाटशिला में सब कुछ होते हुए भी भुखमरी, बेरोजगारी में लाचार लोग पलायन के लिए मजबूर हैं। घाटशिला क्षेत्र में यूरेनियम, तांबा, सोना, चांदी, अभ्रक, मैग्नीज, व्हाइट स्टोन, पन्ना स्टोन जैसे अन्य महंगी धातु उपलब्ध है। लेकिन भाजपा और झामुमो दोनों पार्टियों को घाटशिला को विकास करने का मौका मिल चुका है। लेकिन दोनों पार्टी घाटशिला स्थित हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड को शुरू नहीं कर सकी। घाटशिला क्षेत्र के कई माइंस बंद पड़े हुए हैं। घाटशिला की जनता से प्रत्याशी रामदास मुर्मू के पक्ष में मतदान करने की अपील की है...