घाटशिला, अगस्त 7 -- घाटशिला, संवाददाता। दादी परिवार घाटशिला की ओर से बुधवार को नुआगांव के पुराने तहसील कचहरी के समीप बाबा बर्फानी का पांचवां दरबार भव्य तरीके से सजाया गया। इस मौके पर सुबह से भव्य पंडाल का निर्माण कर पूजा अर्चना का दौर चल रहा था। पूजा अर्चना समाप्त होने के बाद भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें घाटशिला, मुसाबनी, धालभूमगढ़, गालूडीह समेत अन्य स्थानों से हजारों लोगों ने आकर महाप्रसाद को ग्रहण किया। इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रदीप कुमार बलमुचू, भाजपा नेत्री सुनीता देवदूत सोरेन, जिप सदस्य देवायानी मुर्मू समेत कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के संबंध में जावनकारी देते हुए दादी परिवार के सुनील जैन, विकास अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, ललित अग्रवाल ने बताया कि घाटशिला दादी परिवार की ओर से पिछले पांच साल से बाबा बर्...