धनबाद, अक्टूबर 14 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता घाटशिला उपचुनाव को लेकर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने दूसरे दलों को समर्थन नहीं करने का फैसला किया है। घाटशिला से पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी। सोमवार को तोपचांची में जेएलकेएम केंद्रीय कमेटी की बैठक में यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। भाजपा की ओर से जयराम महतो को गठबंधन का ऑफर दिया जा रहा था, लेकिन उन्होंने भाजपा को समर्थन न देकर प्रत्याशी उतारने का फैसला किया। शिक्षामंत्री रामदास सोरेन के निधन से घाटशिला में 11 नवंबर को उपचुनाव होने वाला है। इसमें एनडीए और इंडिया गठबंधन आमने-सामने हैं। झामुमो की ओर से जहां रामदास सोरेन के पुत्र का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। भाजपा ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। 2024 चुनाव में झामुमो के रामदास सोरेन ने भाजपा के प्रत्याशी बाबूलाल...