घाटशिला, जून 29 -- घाटशिला। शनिवार देर शाम से घाटशिला क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश के कारण कई निचले इलाकों में जलजमाव की भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है। खासकर बिहारी कॉलोनी में हालात सबसे अधिक खराब हैं, जहां सैकड़ों घरों में तीन से चार फीट तक पानी घुस गया है।पानी के घरों में घुसने से लोगों की लाखों रुपये की संपत्ति बर्बाद हो गई है। घरों में रखे इलेक्ट्रॉनिक सामान, फर्नीचर, कपड़े, अनाज सहित तमाम जरूरी सामान पानी में डूब गए हैं। कई घरों के बाहर खड़ी बाइक, कार और अन्य वाहन भी जलमग्न हो गए हैं।राम मंदिर रोड से लेकर बिहारी कॉलोनी की मुख्य सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया है, जिससे आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। लोग अपने घरों के छतों पर शरण लिए हुए हैं। लोगों को घ...