रांची, अक्टूबर 31 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। सामाजिक एवं आध्यात्मिक संगठन मारुति मंगल परिवार की सात सदस्यीय टीम शुक्रवार को घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में मतदाता जागरुकता अभियान के उद्देश्य से रवाना हुई। इस टीम में संगठन के सचिव मदन कुमार, रामगढ़ जिला सदस्य अमरनाथ भोक्ता, लोहरदगा जिला सदस्य राजेश कुजूर, बसंत टापवर, हजारीबाग जिला सदस्य निरंजन गोप सहित अन्य सदस्य शामिल हैं। टीम विधानसभा क्षेत्र में रहकर बिना किसी प्रलोभन या दबाव के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करेगी। संगठन का उद्देश्य है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हर मतदाता निर्भय होकर मतदान करे और मत प्रतिशत बढ़ाने में योगदान दे। संगठन के सदस्यों ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की रीढ़ है और प्रत्येक मतदाता की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। ज्ञात हो कि मारुति मंगल परिवार वर्षभर झारखंड के विभिन्न हिस्...