जमशेदपुर, अक्टूबर 11 -- मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद उन दवाइयों को झारखंड में भी प्रतिबंधित कर दिया गया है और हर जिले में जांच की जा रही है। शुक्रवार को ड्रग इंस्पेक्टर सोनी बारा और अबरार आलम ने जांच की। प्रतिबंधित कफ सिरप रेस्पिफ्रेश (दूसरे बैच) की 91 बोतल घाटशिला में एक थोक विक्रेता द्वारा मंगाई गई थी, जहां से खुदरा विक्रेता को दी गई थी। दुकान से खरीदकर दो मरीजों ने भी इसका उपयोग किया था। हालांकि दोनों स्वस्थ हैं। इन दवा की खरीदारी के कागजात शुक्रवार को जांच में तो मिले, लेकिन दवा की एक बोतल भी बरामद नहीं हुई। बताया गया कि बच्चों की मनौत के बाद कंपनी ने सभी दवा को वापस मंगा लिया है। वहीं चाईबासा के इस तरह की कंपोजिशन वाली कुछ अन्य दवा को बरामद किया गया है, जिन्हें जांच के लिए लेबोरेटरी भेज दिया गया है। वही...