जमशेदपुर, अक्टूबर 19 -- घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए संवेदनशील (वल्नरेबल) बूथों की पहचान हो गई है। इनकी कुल संख्या 10 है। संबंधित प्रखंडों से इसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भेज दी गई है। दूसरी बार की गई मैपिंग के बाद इन बूथों की पहचान की गई है। इससे पूर्व पहली बार बिना किसी बूथ को वल्नेरबल बताए शून्य रिपोर्ट भेज दी गई थी। इस मामले में जब घाटशिला में उच्चस्तरीय बैठक हुई थी, तब राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष शून्य रिपोर्ट बताई गई थी तो उन्होंने इस बात से असहमति जताई थी। इसके कारण दोबारा सभी सेक्टर ऑफिसर और सेक्टर पुलिस अफसरों को बूथों की मैपिंग के काम में लगाया गया। तब इन 10 बूथों को संवेदनशील व अति संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है। इनमें से अधिकांश वल्नरेबल बूथ मुसाबनी प्रखंड में चिह्नित किए गए हैं। दरअसल, पहले निर्वा...