रांची, नवम्बर 5 -- चान्हो, प्रतिनिधि। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रचार तेज कर दिया है। बुधवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने मुसाबनी प्रखंड कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मोटरसाइकिल रैली निकाली। इस दौरान विभिन्न गांवों और कस्बों में जनसंपर्क कर मतदाताओं से गठबंधन के प्रत्याशी सोमेश सोरेन के पक्ष में मतदान करने की अपील की। बंधु तिर्की ने कहा कि झारखंड में गठबंधन सरकार ने जनता के लिए कई योजनाएं धरातल पर उतारी हैं, जिनका लाभ आम लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि दिवंगत रामदास सोरेन ने क्षेत्र में विकास कार्यों की मजबूत नींव रखी थी, जिसका प्रभाव आज भी शहरी और ग्रामीण इलाकों में देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जनता को इस बार इतनी भारी संख्या में वोट देना है कि विपक्षी उम्...