घाटशिला, मई 25 -- घाटशिला, संवाददाता। घाटशिला मुख्य शहर एवं गोपालपुर पंचायत में पिछले तीन दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप रहने के कारण पूरे शहर में पानी को लेकर हाहाकार मच रहा है। लोगों को यह भी जानकारी नहीं है कि पिछले तीन दिनों से शहर में किस कारण पेयजलापूर्ति ठप पड़ी हुई है। हालांकि विभाग की ओर से यह कहा जा रहा है कि पिछले दो दिनों से मोटर एवं पाइप लाइन में फॉल्ट खोजने का काम किया जा रहा था, लेकिन खराबी कहां है कुछ पता नहीं चल पा रहा था। शनिवार की सुबह केबल जलने की बात सामने आयी है, उसके बदलने का काम तीव्र गति से किया जा रहा है, रविवार की सुबह से जलापूर्ति शुरू होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार घाटशिला शहरी क्षेत्र के तीन पंचायत पावड़ा, गोपालपुर और घाटशिला के लगभग 12 से 13 सौ उपभोक्ताओं को सुबह के समय पेयजल की आपूर्ति की जाती है। कभी सुब...