घाटशिला, सितम्बर 25 -- घाटशिला। श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज, भाई मती दास जी, भाई सती दास जी एवं भाई दयाल जी की 350 शहीदी शताब्दी को समर्पित जन जागृति यात्रा बुधवार को घाटशिला पहुंची। इस क्रम में एनएच-18 पर फुलडुंगरी के समीप झामुमो युवा नेता सोमेश चंद्र सोरेन ने जत्था का अपने कार्यकर्ताओं के साथ भ‌व्य स्वागत किया। इस क्रम में सोमेश चंद्र सोरेन ने माथा टेक कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। जानकारी के अनुसार, यह यात्रा पटना साहिब स्थित तख्त हरिमंदिर साहिब से 17 सितंबर से शुरू हुई है। यह यात्रा बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा सहित कई राज्यों से गुजर कर पंजाब अमृतसर आनंदपुर साहेब में अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में समाप्त होगी। यह जन जागृति यात्रा फूलडूंगरी होते हुए मऊभंडार स्थित गुरुद्वारा के लिए रवाना हो गई...