जमशेदपुर, दिसम्बर 14 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटशिला अंतर्गत केसरपुरा पंचायत के गुड़ा जोर गांव सबर टोला में चिकन पॉक्स फैलने की सूचना मिलने पर सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल के निर्देश पर जिला सर्विलेंस कार्यालय की टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान चार संभावित चिकन पॉक्स मरीज पाए गए, जिनमें दो बच्चे शामिल हैं। दोनों बच्चों के रक्त नमूने लेकर जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं। जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. असद ने पीड़ित परिवारों को साफ-सफाई बनाए रखने और आवश्यक सावधानियों के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। साथ ही मरीजों को नियमित रूप से डॉक्टर के संपर्क में रहने की सलाह दी गई। इस दौरान जिला सर्विलेंस कार्यालय से सुशील तिवारी, वरुण पाल तथा घाटशिला के एमपीडब्ल्यू गोविंद रजक, बिंदेश्वरी सिंह और सहिया दीदी उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की...