रांची, नवम्बर 14 -- Ghatshila By-election result: घाटशिला विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के सोमेश सोरेन ने जीत दर्ज की है। सोमेश ने बीजेपी के बाबूलाल सोरेन को 38524 वोटों से हराया। 20 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद सोमेश सोरेन को कुल 104794 वोट मिले, जबकि बीजेपी के बाबूलाल सोरेन को कुल 66270 वोट मिले। इस तरह पिता की विरासत को सोमेश ने कायम रखा और घाटशिला सीट जीतकर रामदास सोरेन के गढ़ को कायम रखा। सोमेश सोरेन (JMM)- 104794 वोट बाबूलाल सोरेन (BJP- 66270 वोट रामदास मुर्मू (JLKM)- 11542 वोट5.20 PM Ghatshila By-election Result: 19वें राउंड के बाद सोमेश का किला फतह पक्का घाटशिला उपचुनाव की 19 राउंड की वोटों की गिनती पूरी हो गई है। 19वें राउंड के बाद 99820 वोटों के साथ सोमेश सोरेन आगे चल रहे हैं। बीजेपी के बाबूलाल सोरेन 62...