जमशेदपुर, नवम्बर 8 -- घाटशिला विधान सभा उपचुनाव के प्रचार का सिलसिला कल शाम 5:00 बजे थम जाएगा। हालांकि प्रत्याशी और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकती हैं। वहां 11 नवंबर को मतदान होना है। नियमतह मतदान समाप्ति की अवधि शाम 5:00 बजे के 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार थम जाता है। कल ही शाम 5:00 बजे के बाद उक्त क्षेत्र के बाहर के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी क्षेत्र से बाहर चला जाना होगा। कल शाम 5:00 बजे से सभी सरकारी शराब दुकान भी बंद हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...